
कोरोना के खौफ पर भारी आस्था, मां विंध्यवासनी मंदिर का माहौल देखिए
संवाददाता
मिर्जापुर। कोरोना महामारी के बीच देश भर में मंदिरों के पट खुले तो नवरात्र के पहले दिन मां विंध्यवासनी मंदिर में कोरोना का खौफ देखने तक को नहीं मिला. वहां भक्तों की भीड़ एक दूसरे से सटती हुई दिखाई दी और बिना मास्क के भी लोग दर्शन करते हुए नजर आए. यह मंदिर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में है.
विंध्याचल में भोर में मंगला आरती के साथ 9 दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्र का आरम्भ हो गया. इन 9 दिनों तक दूर-दूर से आने वाले भक्त मां विंध्यवासनी की पूजा आराधना करेंगे.
Baca Juga
- अगस्त तक हर बच्चाें के हाथों में होगी किताब, यूपी सरकार तेजी से करा रही किताबों का मुद्रण
- बालासाहब ठाकरे के जीवन पर फिल्म बनाने वाली निर्माता स्वप्ना पाटकर ने शिवसेना संसद संजय राउत पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
- गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड ने डीयू के नार्थ कैंपस में पुलिस के सहयोग से आयोजित किया "साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम"
मंदिर में दर्शन के लिए मास्क लगाने को कहा गया है इसलिए इस बार नवरात्र में जो व्यवस्था बदली है उसमें मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोल घेरा बनाया गया है. हालांकि, नवरात्र के पहले दिन मां के दर्शन-पूजन को आए भक्तों में उत्साह इससे भी कम नहीं.
इस बार नवरात्र में कोविड से बचाव को लेकर खास व्यवस्था की गई है. नवरात्र मेले के दौरान दर्शन पूजन में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई पड़ी. बहुत कम लोगों ने मास्क का प्रयोग किया. मेला क्षेत्र को आठ जोन और 16 सेक्टर में विभाजित कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
डीएम मिर्ज़ापुर सुशील पटेल ने कहा कि हमने अपील की है कि जो बच्चे और बुजुर्ग हैं, वह न आए तो बेहतर है. सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. कोविड नियमों का पालन करने को सभी को बोला गया है.
0 Response to " कोरोना के खौफ पर भारी आस्था, मां विंध्यवासनी मंदिर का माहौल देखिए"
एक टिप्पणी भेजें