-->
अयोध्‍या में भव्‍य दीपोत्‍सवः सीएम योगी ने किया राम और सीता का स्‍वागत, हेलीकाप्‍टर से हुई पुष्‍प वर्षा

अयोध्‍या में भव्‍य दीपोत्‍सवः सीएम योगी ने किया राम और सीता का स्‍वागत, हेलीकाप्‍टर से हुई पुष्‍प वर्षा




नई दिल्ली। अयोध्‍या में भव्‍य दीपोत्‍सव की शुरुआत हो चुकी है। 492 साल बाद आज राम जन्मभूमि पर भव्य दीपोत्सव का सपना साकार हो रहा है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के क्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए है। दीपावली के मौके पर अयोध्‍या में भव्‍य रामलीला भी हो रही है। थोड़ी देर पहले सीएम योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने राम और सीता का भव्‍य स्‍वागत किया। इस दौरान हेलीकाप्‍टर से पुष्‍प वर्षा की गई। 

सीएम योगी और आनंदी बेन पटेल शाम को रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर के सामने दीपक जलाकर विशेष पूजन करेंगे। इस दौरान राम की पैड़ी के घाटों पर एक साथ पांच लाख 50 हजार से अधिक दीपक जलाकर नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनेगा। इससे पहले सुबह रामायण पर आधारित 11 झांकियां निकाली गईं।साकेत कॉलेज से लेकर रामकथा पार्क तक रामराज्य सा नजारा दिख‌ रहा है। ढोल-नगाड़े व भांगड़ा पर सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन हो रहा है। भगवान राम, माता सीता व अनुज लक्ष्मण की झलक पाने के लिए अयोध्या वासियों की भीड़ उमड़ी। नगरवासी उन‌ पर पुष्पवर्षा किया।

0 Response to "अयोध्‍या में भव्‍य दीपोत्‍सवः सीएम योगी ने किया राम और सीता का स्‍वागत, हेलीकाप्‍टर से हुई पुष्‍प वर्षा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article