-->
बिजनौर का शातिर लुटेरा स्पेशल सेल से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बिजनौर का शातिर लुटेरा स्पेशल सेल से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

 

नई दिल्‍ली (संवाददाता) । दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने अर्न्‍तरार्जीय गिरोह के एक शातिर लुटेरे राजू को मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है। पकडा गया बदमाश दो दर्जन से अधिक गंभीर अपराधों की वारदात में शामिल है और यूपी के बिजनौर का रहने वाला है। ,

दक्षिणी रेंज के स्‍पेशल सेल एसीपी अतर सिं
ह की टीम के इंस्पेक्टर शिव कुमार
, करमबीर सिंह और पवन कुमार की टीम ने शातिर लुटेरे राजू को दिल्ली में शांतिवन चौक के पास से गिरफ्तार किया। राजू  (38) कुख्यात हथियार सप्लायर और लुटेरों के अंतरराज्यीय गिरोह का सक्रिय सदस्य है। आदतन अपराधी राजू के खिलाफ यूपी व दिल्‍ली में हत्या, हत्या का प्रयास, सशस्त्र डकैती/ डकैती, झपटमारी, हथियार तस्करी व गैंगस्‍टर जैसे 2 दर्जन से अधिक गंभीर आपराधों की वारदात में शामिल हैं।

राजू को गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड में पुलिस की दो गोली लगी है जिसके बाद उसे एलएनजेपीएन अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके कब्‍जे से 4 जीवित कारतूसों के साथ .32 के 5 अर्ध-स्वचालित पिस्तौल बरामद किए हैं। वह जिस एक्टिवा स्‍कूटी पर सवार था वह गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई पाई गई है।

स्‍पेशल सेल के मुताबिक राजू ने मप्र के बुरहानपुर के रिछपाल सिंह नामक कुख्यात हथियार निर्माता से बरामद की गई 5 पिस्तौल खरीदी थी। सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि राजू ने बिजनौर के एक व्यक्ति के साथ साजिश रचकर हरिद्वार के एक व्यक्ति की हत्या का कान्‍टैक्‍ट लिया था।

Related Posts

0 Response to "बिजनौर का शातिर लुटेरा स्पेशल सेल से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article