-->
राजस्‍थान में आज से लागू हुई 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना', 5 लाख रुपए तक का मिलेगा लाभ

राजस्‍थान में आज से लागू हुई 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना', 5 लाख रुपए तक का मिलेगा लाभ

संवाददाता 

जयपुर।  स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान कांग्रेस सरकार ने कीर्तिमान स्थापित कर मॉडल पेश किया है। राजस्थान कांग्रेस सरकार ने नागरिकों के लिए यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू किया है। प्रदेश के सभी निवासियों को बीमारी के इलाज के भारी-भरकम खर्च से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार 1 मई से 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' (Mukhyamantri Chiranjeevi Health Insurance Scheme) लागू करने जा रही है।


इसके तहत प्रत्येक परिवार को सरकारी और योजना से सम्बद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा मिल सकेगी। योजना में पंजीयन के लिए एक अप्रैल से ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे. इनमें कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर योजना से जुड़ सकता है।

देखें वीडियों - 


स्वास्थ्य बीमा योजना में पहले से लाभान्वित हो रहे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक-आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों को पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है। अशोक गहलोत  ने मुख्यमंत्री निवास पर एक बैठक में योजना की तैयारियों को लेकर समीक्षा के दौरान कहा कि योजना को लागू करने के लिए आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूरी की जाएं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा और जांच योजना से मरीजों को पहले से ही OPD सेवाओं में निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल रहा है। अब चिरंजीवी योजना से प्रदेश के लोग इलाज पर होने वाले बड़े खर्चे से मुक्त हो सकेंगे। लोगों को सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ इस योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर निःशुल्क उपचार मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को योजना की जमीनी स्तर पर सफल क्रियान्विति करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आमजन तक योजना की जानकारी पहुंचाने के लिये विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। यह सुनिश्चत किया जाए कि राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से कोई भी पात्र परिवार वंचित नहीं रहे कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र लाभार्थियों के साथ-साथ संविदाकर्मियों, लघु एवं सीमांत कृषकों को भी योजना में चिकित्सा सुविधा का लाभ निःशुल्क मिल पाएगा। इसके अलावा प्रदेश के अन्य सभी परिवारों को बीमा प्रीमियम की 50 प्रतिशत राशि पर 5 लाख रुपए तक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

इसके लिए लोग 1 अप्रैल से स्वयं ऑनलाइन अथवा ई मित्र पर जनआधार से लिंक प्लेटफॉर्म के माध्यम से पंजीयन करवा सकते हैं। चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि चिरंजीवी योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। इससे चिकित्सा पर लगने वाले बड़े खर्चो से आमजन को मुक्ति मिलेगी और उसे गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी।


0 Response to "राजस्‍थान में आज से लागू हुई 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना', 5 लाख रुपए तक का मिलेगा लाभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article