
एक अदरक और अनगिनत बीमारियों से मुक्ति .... || News Xpress
अदरक के पानी में चाैकाने वाले गुण होते हैं अदरक में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी इंफ्लेमेट्री तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मददगार होते हैं. अदरक का पानी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है. शरीर का अतिरिक्त फैट तेजी से बर्न होता है और वजन कम होता है. रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसे पीने की आदत आपको सर्दी-खांसी और वायरल इंफेक्शन जैसी बीमारियों के खतरे से बचाती है. इसके अलावा यह कफ की समस्या को भी दूर करता है. इस पानी के सेवन से खून साफ होता है और त्वचा स्वस्थ होती है. इतना ही नहीं ये पिंपल्स और स्किन इंफेक्शन के खतरे को भी दूर करता है. ब्रेन सेल्स रिलैक्स होती है और सिरदर्द से राहत मिलती है. हर रोज इस पानी का सेवन करने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है और मसल्स में होनेवाले दर्द से भी निजात मिलती है. साथ ही ये पाचन क्रिया में सुधार लाता है. अदरक में कैंसर से लड़ने वाले तत्व भी पाए जाते हैं. इसके सेवन से लंग्स, प्रोस्टेट, ओवेरियन, कोलोन, ब्रेस्ट, स्किन और पेन्क्रिएटिक कैंसर से आपकी रक्षा हाेती है. साथा डायबिटीज होने का खतरा भी कम होता है. बहुत सी बीमारियां हैं जिनमें अदरक का पानी रामबाण दवा जैसा काम करता है बस पूरा वीडियाें देखकर इस घरेलू नुस्खे का एक बार जरूर आजमा कर देखिए
#Ginger #HealthBenefits
0 Response to "एक अदरक और अनगिनत बीमारियों से मुक्ति .... || News Xpress"
एक टिप्पणी भेजें