
तीसरी आंख लगाने के लिए एसएसपी नैथानी की अपील || News Xpress
एसएसपी गाजियाबाद ने गाजियाबाद के लोगों से अपील की है कि वे अपनी कालोनी या घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाए क्योंककि अपराध की वारदातों के जितने भी खुलासे हो रही है उनमें सीसीटीवी सबसे मददगार साथी साबित हो रहा है। इसलिए उन्होंाने लोगों से अपील की है कि अपनी कालोनी में सीसीटीवी लगाए और कम से कम एक कैमरा इस तरह लगाए कि कालोनी में आने वाले लोगों पर नजर रखने में पुलिस को मदद मिल सके।
#GhaziabadPolice #KalaNidhiNaithani
0 Response to "तीसरी आंख लगाने के लिए एसएसपी नैथानी की अपील || News Xpress"
एक टिप्पणी भेजें