
गौहर खान ने जैद दरबार से की सगाई, इस दिन होगी गौहर और जैद की शादी
गौहर खान (जो बिग बॉस 7 की विनर रह चुकी हैं) ने भी अब शादी का मन बना लिया है | गौहर खान ने खुद से 8 साल छोटे जैद दरबार के साथ सगाई कर ली है | गौहर ने अपने फैन्स को ये खुशखबरी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके दी हैं | फोटो शेयर करके उन्होंने फैन्स को बताया है कि उनकी सगाई हो गई है. सगाई की तस्वीरें सामने आते ही गौहर के फैन्स और स्टार्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं | गौहर खान ने जिससे सगाई की है, वो बॉलीवुड के जानेमाने म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं | गौहर और जैद के अफेयर की खबर काफी समय से सुर्खियों में थी |

गौहर खान की सास ने भी अपनी बहू को स्वीकार करते हुए उनका परिवार में बड़े ही प्यार से स्वागत किया था। जैद दरबार की मां फरजाना दरबार ने गौहर खान के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था, 'हमारे परिवार में आपका स्वागत है।
0 Response to "गौहर खान ने जैद दरबार से की सगाई, इस दिन होगी गौहर और जैद की शादी "
एक टिप्पणी भेजें