-->
डिप्टी जेलर अनिल त्यागी के हत्‍यारे राजीव पांडे व अमजद का प्रयागराज में एनकाउंटर, मुख्‍तार व मुन्‍ना बजरंगी के शार्प शूटर थे

डिप्टी जेलर अनिल त्यागी के हत्‍यारे राजीव पांडे व अमजद का प्रयागराज में एनकाउंटर, मुख्‍तार व मुन्‍ना बजरंगी के शार्प शूटर थे


विशेष संवाददाता

नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार (मार्च 3, 2021) को यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दो शार्प शूटरों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. पड़ताल में पता चला कि इनका संबंध बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी से था. इन्होंने 8 साल पहले उसके साथ काम किया था. हाल में ये माफिया मुन्ना बजरंगी से भी जुड़े थे.

दोनों बदमाशों ने साल 2013 में अपने साथियों के साथ बनारस के तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की हत्या की थी. दोनों पर ₹50000 का इनाम था. ये प्रयागराज में किसी राजनीतिक व्यक्ति की हत्या करने के इरादे से आए थे.

यूपी पुलिस के साथ इन बदमाशों की मुठभेड़ नैनी थाना क्षेत्र के अरैल इलाके में उस समय हुई, जब एसटीएफ सोमेश्वर नाथ मंदिर तिराहा के पास चेकिंग कर रही थी.

सीओ एसटीएफ नवेन्दु सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए काम करने वाले दो सुपारी किलर के बारे में उन्हें सूचना मिली थी. इसके बाद दोनों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गई. जब उन्होंने पुलिस के चंगुल में खुद को फँसा पाया तो दोनों ने भागने की कोशिश की और पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए पीछा किया.


इसी बीच दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों घायल हो गए. पुलिस फौरन उन्हें अस्पताल लेकर पहुँची, पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को इनके पास से 30 और 9MM की पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकल मिली है.

घटना के बाद एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए दोनों बदमाशों के नाम राजीव पांडे उर्फ वकील पांडे और एसएच अमजद उर्फ अंगद हैं. ये दोनों आजकल मुन्ना बजरंगी और दिलीप मिश्रा गैंग के लिए काम कर रहे थे.

एसटीएफ के एडीजी ने यह भी जानकारी दी कि पिछले 28 मई को 1 लाख रुपए का इनामी नीरज सिंह गिरफ्तार हुआ था. उसने, मुठभेड़ में मारे गए वकील पांडे के साथ मिल कर आरएसएस के सुजीत सिंह और प्रयागराज के सपा नेता नन्हें खान के दामाद समील अहमद को मारने के लिए रेकी की थी. हालाँकि, नीरज को वारदात अंजाम देने से पहले पकड़ लिया गया था.


0 Response to "डिप्टी जेलर अनिल त्यागी के हत्‍यारे राजीव पांडे व अमजद का प्रयागराज में एनकाउंटर, मुख्‍तार व मुन्‍ना बजरंगी के शार्प शूटर थे"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article