-->
नेशनल बुक ट्रस्ट के एडिटर ने महिला को डिनर पर घर बुलाकर की छेड़छाड़

नेशनल बुक ट्रस्ट के एडिटर ने महिला को डिनर पर घर बुलाकर की छेड़छाड़


संवाददाता

नई दिल्‍ली: नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के एक एडिटर के खिलाफ पिछले साल दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में एक महिला का यौन शोषण करने के आरोप में केस दर्ज किए जाने की जानकारी सामने आई है. इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के मलयालम विभाग के संपादक रुबिन डी क्रूज पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक डि क्रूज पर वसंत कुंज (उत्तर) थाने में आईपीसी की धारा 354 (हमला करने के लिए आपराधिक या अपनी शील भंग करने के इरादे से महिला पर हमला) के तहत केस दर्ज किया गया था. “शिकायतकर्ता के अनुसार, अपराध अक्टूबर 2020 में डि क्रूज के घर पर हुआ था। डीपीसी ने कहा कि महिला द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद इस साल 2 फरवरी को एफआईआर दर्ज की गई थी.

एक अंग्रेजी समाचार पत्र  ने केरल स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ चिल्ड्रेन लिट्रेचर के पूर्व निदेशक डि क्रूज का पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन कॉल और टेक्सट मैसेज किए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. 

दूसरी तरफ जांच में पता चला है कि अपराध के समय, केरल की रहने वाली 46 वर्षीय महिला दिल्ली आई थी और कॉमन फ्रेंड्स के माध्यम से डि क्रूज से मिली थी. कथित यौन शोषण डि क्रूज के घर पर हुआ था, जबकि वह उनके घर पर डिनर के लिए गई थी. 

डीसीपी ने कहा कि महिला ने आरोप लगाया है कि उसने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे पकड़ लिया. अधिकारी ने कहा कि डि क्रूज से कथित हमले के बारे में पूछताछ की गई है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. डीसीपी ने कहा कि हम कुछ दिनों में इस मामले में चार्जशीट दाखिल करेंगे. 


0 Response to "नेशनल बुक ट्रस्ट के एडिटर ने महिला को डिनर पर घर बुलाकर की छेड़छाड़"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article