-->
दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं दिल्ली के 76 सीरियल बलात्‍कारी

दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं दिल्ली के 76 सीरियल बलात्‍कारी



विशेष संवाददाता  

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद करीब 17 हजार कैदियों में से दिल्ली के टॉप सीरियल रेपिस्टों की संख्या 76 है। ऐसे कैदियों का पता लगाने के लिए एक सर्वे किया गया था, जिसमें मुलजिम ने दो या दो से अधिक बार बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया है. इन्होंने इस तरह की वारदात को एक बार अंजाम देने के बाद जमानत मिलने पर जेल से बाहर जाकर फिर से रेप की वारदात को अंजाम दिया.


सूत्रों ने बताया कि महिलाओं के प्रति इस तरह की घिनौनी मानसिकता रखने वाले कैदियों पर स्टडी भी की जाएगी. इसमें इनसे यह बात जानने की कोशिश की जाएगी कि आखिर इन्होंने ऐसा क्यों किया. इनमें से कई कैदी तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने तीन या तीन से अधिक बार रेप की वारदातों को अंजाम दिया है. जबकि रेप की पहली वारदात के आरोप में पकड़े गए कैदियों की संख्या सैकड़ों में है. बताया जाता है कि इस तरह के मामलों में जेल में बंद 5 महिला कैदी भी हैं. जिन्होंने रेप की दो या दो से अधिक बार हुई वारदातों में रेपिस्टों का साथ दिया. यह महिला कैदी तिहाड़ की जेल नंबर-6 और जेल नंबर-16 में बंद हैं. जबकि इस तरह के सीरियल रेपिस्ट सबसे अधिक तिहाड़ की जेल नंबर-8/9 और मंडोली की जेल नंबर-11 में बंद हैं.


सूत्रों के अनुसार तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेल में बंद करीब 17 हजार कैदियों पर किए गए सर्वे में दिल्ली के सीरियल रेपिस्टों की संख्या 76 निकली. यह संख्या कैदियों की संख्या के घटने-बढ़ने के साथ ही कम या अधिक भी होती जाती है. जेल के एक अधिकारी ने बताया कि सीरियल रेपिस्टों की मनोदशा जानने के लिए इनके ऊपर बीपीआर एंड डी द्वारा स्टडी की जा रही है. इनकी मनोदशा जानने की भी कोशिश की जाएगी.


हर आयु वर्ग की लड़कियों के साथ वारदात करने वाले विचाराधीन कैदी यहां बंद हैं. यह भी बताया गया है कि जब भी यह कैदी पहली बार रेप के आरोपों के चलते गिरफ्तार होकर जेल में आए थे. तब-तब इन्होंने सुधरने का वादा किया था, लेकिन जेल से बाहर जाने के बाद इन्होंने फिर से बलात्कार और गैंगरेप की वारदातों को अंजाम दिया.


सूत्रों का कहना है कि इनमें कुछ सजायाफ्ता कैदी भी हैं. जो रेप के मामलों में दोषी पाए जाने के बाद जेल में सजा काट रहे थे. इसके बाद जब वह परोल या फरलो पर जेल से बाहर गए. तब उन्होंने इस तरह की वारदात को फिर से अंजाम दिया. लेकिन इनकी संख्या बहुत कम है. अधिकतर मामलों में विचाराधीन कैदी ही ऐसे हैं। जिन्होंने इस तरह की वारदातों को बार-बार अंजाम दिया.

0 Response to "दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं दिल्ली के 76 सीरियल बलात्‍कारी "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article