-->
यूपी में सियासी उठापटक के बीच एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले, गाजियाबाद के नए जिलाधिकारी बनाए गए राकेश कुमार सिंह

यूपी में सियासी उठापटक के बीच एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले, गाजियाबाद के नए जिलाधिकारी बनाए गए राकेश कुमार सिंह



संवाददाता
लखनऊ।
योगी सरकार ने देर रात डीएम ग़ाज़ियाबाद, डीएम मुरादाबाद और डीएम लखीमपुर समेत एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। यही नहीं शासन के कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और मंडलायुक्त को भी बदल दिया गया है। 

अफसरों को परफॉर्मेंस के आधार पर तैनाती दी गई है। रामी रेड्डी को सहकारिता से हटाकर अब उद्यान विभाग का एसीएस बन दिया गया है। वहीं बीएल मीणा सहकारिता के एसीएस बनाए गए। सुधीर गर्ग वन विभाग की जगह अब दुग्ध विभाग के प्रमुख सचिव हो गए हैं। मनोज सिंह को वन विभाग का नया एसीएस बनाया गया। के रवीन्द्र नायक प्रमुख सचिव समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण बने और एनजी रवि कुमार गोरखपुर के मंडलायुक्त बने और मुकेश मेश्राम को डीजी पर्यटन का भी चार्ज दिया गया।

राकेश कुमार सिंह डीएम ग़ाज़ियाबाद, अरविंद चौरसिया डीएम लखीमपुर, अंकित अग्रवाल डीएम एटा, बालकृष्ण त्रिपाठी डीएम अमरोहा, शैलेंद्र सिंह डीएम मुरादाबाद, अजय शंकर पांडेय कमिश्नर झांसी मंडल, अंकित कुमार अग्रवाल को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी से डीएम एटा बनाया गया है।

दरअसल, दो माह पहले ही अजय शंकर पांडेय को पदोन्नत किया गया था, तब से उनके तबादले को लेकर चर्चा चल रही थी। गाजियाबाद में तैनाती के लिए डीएम मुरादाबाद राकेश कुमार सिंह का नाम भी पहले से ही चर्चा में था, वह पूर्व में गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त भी रह चुके हैं। उम्मीद है कि शनिवार तक वह चार्ज ले लेंगे। डीएम मुरादाबाद के पद पर करीब 4 साल से कार्यरत रहे राकेश कुमार सिंह ने वहां शानदार कार्य किया है।

मूलरूप से अयोध्या (पूर्व में नाम फैज़ाबाद) के रहने वाले राकेश कुमार सिंह को क्रिकेट खेलने का और किताबें पढ़ने शौक है।वह ग़ाज़ियाबाद के साथ हापुड़ और नोएडा में भी कार्यरत रह चुके हैं। नोएडा में वह यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के सीईओ और हापुड़ में हापुड़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे हैं।


0 Response to "यूपी में सियासी उठापटक के बीच एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले, गाजियाबाद के नए जिलाधिकारी बनाए गए राकेश कुमार सिंह"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article