-->
राहत: यूपी में सभी सरकारी अस्पतालों में 4 जून से शुरू होगी ओपीडी सेवाएं

राहत: यूपी में सभी सरकारी अस्पतालों में 4 जून से शुरू होगी ओपीडी सेवाएं



संवाददाता
लखनऊ। यूपी में कोरोना के घटते संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 04 जून से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं को शुरू करने का ऐलान कर दिया है। कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की भर्ती करने और उनको समय से इलाज की सुविधाएं देने के आदेश दिये हैं। चिकित्सा विभाग के अधिकारी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी सेवाओं की शुरुआत के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की तैयारी में जुटे गये हैं। 

मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद कोरोना के इतर अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सामान्य मरीज भी अस्पतालों में डॉक्टरों को दिखा सकेंगे। उचित परामर्श हासिल कर ऑपरेशन कराना उनके लिये आसान हो जाएगा। अस्पतालों में फैलते संक्रमण को देखते हुए जिन मरीजों की सर्जरी तीन महीने से रुकी हुई थी अब उनकी सर्जरी भी पुन: हो सकेगी। इसके साथ ही फीवर ओपीडी, आई और ईएनटी ओपीडी, गाइनिक ओपीडी, सर्जरी ओपीडी से मरीजों को सेवाएं मिलेंगी। गर्भवती महिलाओं के साथ बच्चों को भी चिकित्सीय सुविधाएं मिलने से उनको राहत मिलेगी। यूपी में बेहतर हुई स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अधिकारियों को आदेश दिये हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के साथ ओपीडी एवं आईपीडी सेवाएं 04 जून से शुरू करने को कहा है। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने के भी आदेश दिये हैं।

कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद मार्च माह से यूपी के कई शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था।  संक्रमित मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा देने के लिये लखनऊ में 73 अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया । प्रदेश के  सरकारी व निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित किया गया ।  इन कोविड अस्पतालों में भी अब ओपीडी और आईपीडी सेवाओं की शुरुआत होगी। जहां दूसरे गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों की भर्ती और इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। बता दें कि योगी सरकार के लगातार बड़े फैसलों और टेस्ट, ट्रेस ट्रीट की नीति से यूपी ने कोरोना को मात देने में सफलता पाई है।

ई-संजीवनी अथवा टेलीकन्सल्टेशन को प्रोत्साहित करने पर जोर दें अधिकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित किया जाए कि वे बीमारी के इलाज में सहायक बनी ई-संजीवनी और टेलीकन्सल्टेशन का उपयोग करें। घर बैठे इलाज की सुविधाओं से गंभीर मरीजों को घर पर ही सरकार उपचार की सुविधाएं दे रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस बात का भी ध्यान रखें कि विशेष परिस्थितियों में ही ओपीडी में उनको जाना पड़े। इसलिये कोरोना का पूर्ण पालन करते हुए दो गज की दूरी और मास्क का उपयोग हमेशा करें। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी दशा में कहीं भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन न हो।

0 Response to "राहत: यूपी में सभी सरकारी अस्पतालों में 4 जून से शुरू होगी ओपीडी सेवाएं"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article