
पूर्व दक्षिण एशियाई सुंदरी केतरिना सिसिलिया विक्रमसिंघी परेरा चुनी गई फेडरेशन ऑफ वर्ल्ड क्रॉसबो की वरिष्ठ उपाध्यक्ष
संवाददाता
नई दिल्ली। खेल
संस्था अंतराष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ वर्ल्ड क्रॉसबो जिसका मुख्यालय ग़ज़ियाबाद में है
उसकी एक को ऑन लाइन मीटिंग मंगलवार को हुई जिसमें दक्षिण एशियाई सुंदरी रह चुकी है
तथा कनाडा की एक सफल व्यवसायी उन्हें संस्था की वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया है।
फेडरेशन ऑफ वर्ल्ड क्रॉसबो के प्रेसीडेंट अनिल कौशिक ने बताया कि उन्होंने कनाडा की श्रीमती दोना केतरिना सिसिलिया विक्रमसिंघी परेरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने के लिए उनके नाम का प्रस्ताव किया था। संस्था के सभी पदाधिकारियों ने ऑनलाइन मीटिंग में सर्व सम्मति से फेडरेशन उन्हें संस्था का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया।
![]() |
फेडरेशन ऑफ वर्ल्ड क्रॉसबो के प्रेसीडेंट अनिल कौशिक |
अनिल कौशिक ने बताया कि श्रीमती दोना केतरिना पूर्व में दक्षिण एशिया सुंदरी रह चुकी है तथा कनाडा की एक कुशल व्यवसायी है। उनके संस्था से जुड़ने के बाद दक्षिण एशिया में क्रासबों खेल के विस्तार को बल मिलेगा। दोना केतरिना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने जाने पर फेडरेशन के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई उन्हें बधाई दी है।
0 Response to "पूर्व दक्षिण एशियाई सुंदरी केतरिना सिसिलिया विक्रमसिंघी परेरा चुनी गई फेडरेशन ऑफ वर्ल्ड क्रॉसबो की वरिष्ठ उपाध्यक्ष"
एक टिप्पणी भेजें